भारतीय रेलवे ने यात्रियो की सुविधा के लिए भेजे 33 लाख से अधिक SMS

  • भारतीय रेलवे ने यात्रियो की सुविधा के लिए भेजे 33 लाख से अधिक SMS
You Are HereGadgets
Monday, December 11, 2017-5:09 PM

जालंधर- हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी एसएमएस सर्विस को लांच किया है, जिसमें यात्रियों को 33 लाख से अधिक एसएमएस भेजे गए है ताकि उन्हें ट्रेन के देरी से अाने के बारे में चेतावनी दी जा सके।

 

मिले अाकंड़ो से पता चला है कि यह सर्विस 3 नवंबर को 102 प्रीमियम ट्रेनों के लिए शुरू हुई और 7 दिसंबर तक राजधानी की 23, शताब्दी की 26 और तेजस व Gatiman ट्रेनों में से प्रत्येक को रेलवे द्वारा 33,08,632 एसएमएस भेज दिए गए। 

 

बता दें ति इस सेवा की सफलता के बाद, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह सेवा अगले साल तक 148 अन्य प्रीमियम ट्रेनों जैसे दुरंतो और Suvidha ट्रेनों के यात्रियों को भी दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को अपने रिजर्वेशन स्लिप पर मोबाइल नंबर बताना होगा, और यह एक मुफ़्त सर्विस है। 


Latest News