TVS ने लांच किया मैट सीरीज़ विक्टर का प्रिमियम एडिशन

  • TVS ने लांच किया मैट सीरीज़ विक्टर का प्रिमियम एडिशन
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-3:38 PM

जालंधर- भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी मैट सीरीज़ विक्टर का प्रिमियम एडिशन55,890 रुपए (एक्सशोरूम) की कीमत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई बाइक को दो कलर्स - ब्ल्यू और सिल्वर में पेश किया है। TVS ने इस नई बाइक में कई नए फीचर्स एड किए हैं और नए कलर के साथ ही विक्टर के मास्क पर क्रोम फिनिश दिया गया है। माना जा रहा है कि भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा ड्रीम सीरीज़, हीरो पैशन प्रो और ऐसी ही कई बाइक्स से होगा।

 

इंजन 

TVS विक्टर मैट कलर में 109cc का सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व, आयल-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7500 rpm पर 9 bhp की पावर और 6000 rpm पर 9.4 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। TVS ने इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक से लैस किया है।

PunjabKesari

माइलेज

रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली वाली ये TVS की सबसे सस्ती बाइक है और कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72km चलाई जा सकती है।

 

अन्य फीचर्स

TVS ने मैट कलर विक्टर प्रिमियम एडिशन में अब डिस्क ब्रेक भी दिया है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को विकल्प मुहैया कराया है जिसमें ब्लैक कलर के साथ पीले ग्राफिक्स और लाल कलर के साथ सुनहरे ग्राफिक्स दिए जाएंगे।


 


Latest News