26 जनवरी को भारत में लांच होगा वनप्लस 5T का नया वेरियंट

  • 26 जनवरी को भारत में लांच होगा वनप्लस 5T का नया वेरियंट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-5:07 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने वनप्लस 5T को और दो वेरिएंट में पेश किया है, जो कि लावा रेड कलर वेरिएंट है और Star Wars Limited Edition है। बता दें कि भारत में वनप्लस 5T Star Wars Limited Edition पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। कीमत की बात करें तोे चीन में इस फोन की कीमत 3,499 युआन (लगभग 34,220 रुपए है), लेकिन भारत में इस वेरिएंट की कीमत जो कि 37,999 रुपए हो सकती है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक कंपनी वनप्लस 5T लावा रेड कलर वेरिएंट को भी उपलब्ध करा देगी। वनप्लस भारत में 26 जनवरी को लावा रेड कलर वेरिएंट को लांच करेगी। वहीं, वनप्लस 5T लावा रेड कलर वेरिएंट को चीन मार्केट में ही उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम के साथ 128जीबी के साथ पेश किया जाएगा। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच का (1080x 2160 पिक्सल) FHD+ डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर अधारित है। कैमरे की बात करें तो इसमें  20-मेगापिक्सल का जूम और डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

 


Latest News