इन फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा नोकिया 9 स्मार्टफोन

  • इन फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा नोकिया 9 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 3, 2017-1:50 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 9 को पेश कर सकती है। हाल ही में एक Baidu यूजर ने ऑनलाइन वेबसाइट NokiaPowerUser के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नोकिया 9 को चीन में एक जरूरी सर्टिफिकेशन मिलते देखा गया है। यह नया डिवाइस TA-1054 मॉडल नंबर के साथ है जिसे TA-1041 और TA-1042 मॉडल से पहले सर्टिफिकेशन मिलते तस्वीर में देखा जा सकता है। TA-1041 मॉडल नोकिया 7 के रूप में हाल ही में लांच हुआ है लेकिन TA-1042 के बारे में अभी भी नहीं पता है कि ये कौन सा स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, नोकिया TA-1054 मॉडल लगता है कि ये आगामी नोकिया 9 स्मार्टफोन है।
 


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  5.5-इंच का QHD बैजल-लैस डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 2560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। इस डिवाइस में 6GB/8GB रैम और 64/128GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरिया ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  3800mAh की बैटरी दी गई है। 


  
कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल कार्ल-जीस रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। नोकिया 9 स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ है यानी ये वॉटर व डस्ट रेजिस्टंट है। कीमत की बात करें तो नोकिया 9 शुरूआती कीमत 55,000 रूपए के साथ आ सकता है। 
 


Latest News