Thursday, November 30, 2017-11:47 AM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Panasonic ने अपने नए स्मार्टफोन Eluga C को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 12,900रुपए रखी गई है और अभी यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी चिपसेट दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।