29 नवंबर को लांच होगा Panasonic Eluga C स्मार्टफोन

  • 29 नवंबर को लांच होगा Panasonic Eluga C स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-2:35 PM

जालंधरः जापान की म्लटीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Panasonic अपने नए स्मार्टफोन Eluga C को लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन 29 नवंबर को लांच कर सकती है। हालांकि अभी इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी का यह नया स्मार्टफोन बजट रेंज में पेश हो सकता है। 

 

वहीं, Panasonic ने हाल ही में भारत में Eluga A4 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच के HD डिस्प्ले है और यह 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 3GB रैम व 32 की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। 

 

Eluga A4 में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, और USB OTG शामिल हैं।


Latest News