दिल्ली में ऑटो-कैब पर होगा QR कोड, मिलेगी Live अपडेट

  • दिल्ली में ऑटो-कैब पर होगा QR कोड, मिलेगी Live अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-10:13 PM

जालंधर- दिल्ली सरकार ने पैसेंजर सेफ्टी के लिए कदम उठाते हुए एक मोबाइल एप्प लाने की तैयारी की है जिससे ऑटो या कैब को GPS के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए वाहनों पर QR कोड लगाया जाएगा और ये कोड इस बात की जानकारी देगा कि ऑटो या कैब अपने निर्धारित स्थान पर जा रहा है या नहीं। माना जा रहा है कि ये कदम दिल्ली में महिलाओं के साथ लगातार होते अपराधों के मद्देनजर उठाया गया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, ये एप्प जनवरी तक ट्रायल के लिए तैयार कर लिया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग अपने हेडक्वॉर्टर में एक कंट्रोल रूम बनाएगी, जहां से आने और जाने वाले सभी ऑटो और कैब पर लगे QR कोड के जरिए उन पर नजर रखी जायेगी।


एेसे करेगा काम 

ऑटो और कैब पर लगे QR कोड को पैसेंजर स्कैन करके ड्राइवर की पूरी जानकारी पता कर सकेंगे। इस जानकारी को पैसेंजर्स अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे और कोड के जरिए पैसेंजर्स को कैब में इंस्टॉल किए गए GPS की भी जानकारी मिलेगी।
 


Latest News