क्वालकॉम ने Snapdragon 845 चिपसेट को आधिकारिक तौर पर किया पेश

  • क्वालकॉम ने Snapdragon 845 चिपसेट को आधिकारिक तौर पर किया पेश
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-2:35 PM

जालंधरः Qualcomm अपने Snapdragon mobile प्लेटफार्म की 10वीं सालगिरह मना रहा है, इसके लिए कंपनी ने मौई, हवाई में स्नेपड्रैगन समिट 2017 का आयोजन किया। अापको बता दें कि इस इंवेट में क्वालकॉम ने अपने अगली पीढ़ी के चिपसेट स्नेपड्रैगन 845 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। इस इंवेट में  Xiaomi के CEO Lei Jun ने स्टेज पर आकर कहा कि उनके आगामी स्मार्टफोन में वह इस चिपसेट को शामिल करने वाले हैं। यह क्वॉलकॉम यह एक 10mn फेब्रिकेशन प्रोसेस से निर्मित किया गया है। इसके अलावा अगर इसमें बदलाव की बात करें तो, इस नए चिपसेट में तीसरी पीढ़ी का Kryo cores- कोर्टेक्स –A75 होने वाला है।

 

ग्राफिक्स की बात करें तो यह एड्रेनो 630 को इसमें शामिल किया जा सकता है, यह AR और VR आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, यह नया स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दोनों फ्रंट और बैक में 25-मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है। स्पीड की अगर बात करें तो यह लगभग 1.2Gbps तक पहुँच जायेगी।

  


Latest News