प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन

  • प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-1:40 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने दिसंबर 2017 में सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी A8+ स्मार्टफोन्स की घोषणा की थी। वहीं, दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन के माध्यम से सामने आ रहा है कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A8 2018 की सेल के लिए Mobile Carrier KT corp से साझेदारी की है। और इन स्मार्टफोंस को इसी सप्ताह से इसी देश में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

बता दें कि कंपनी ने इन दोनो स्मार्टफोन्स के लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया मंगलवार यानी अाज से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इसकी शिपमेंट शुकवार से शुरू हो जाएगी। कंपनी इन स्मार्टफोंस को 599,500 Won में सेल साउथ कोरिया में सेल किया जाएगा, यह लगभग 560 डॉलर के बराबर है। इसके अलावा इस Carrier के प्लान के आधार पर आपको कीमत में डिस्काउंट मिल सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सैमसंग की से ऐसा पहला डिवाइस है जो ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ आने वाला है। इसमें आपको 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। इसमें एक 5.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन में Exynos 7885 चिपसेट और 4GB की रैम दी गई है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C, ब्लूटुथ 5.0 4G LTE और वाई-फाई 802.11ac मिल रहा है। इसके अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोंस को CES 2018 में भी शोकेस किया जा सकता है।
 


Latest News