Monday, January 1, 2018-2:27 PM
जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस फोन का टीजर ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर जारी किया गया है। जिससे यह पता चलता है कि यह फोन अॉन सीरीज के तहत लांच किया जाएगा। इसमें ऑन सीरीज बजट और मिड रेंज के लिए तैयार की गई है।
बता दें कि इस टीजर में अच्छे कैमरे की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इसका टीजर shop.shoot.on टैगलाइन के साथ आया है। इसके अलावा इस टीजर में 5 अलग अलग तस्वीरें में दिखाई दे रही है। कंपनी ने नए डिवाइस में नया लुक और दमदार परफॉर्मेंस होने का भी दावा किया है। टेक जगत के मुताबिक स्मार्टफोन में पतले किनारी वाला डिस्प्ले मिल सकता है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।