सैमसंग ने इन स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट

  • सैमसंग ने इन स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, November 3, 2017-11:48 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ यूजर्स के लिए नई अपडेट पेश की है। दरअसल सैमसंग ने अपने इन स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का डेवेलेपर वर्जन जारी कर दिया है, जोकि सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 के माध्यम से उपलब्ध है।

 

जानकारी के लिए बता दें एक बार एनरोलमेंट करने के बाद यूजर के डिवाइस में एक OTA यानी ओवर द एयर अपडेट भेजा जाएगा, जिसके बाद इस बीटा वर्जन से फाइनल वर्जन अपडेट को जारी किए जाने पर उस समय ये खुद ही अपडेट हो जाएगा। ये OTA फाइल लगभग 1.4GB के साइज का है और इसका बिल्ड नंबर G950USQI1ZQJJ है। इसके अलावा फिलहाल ये बीटा अपडेट केवल साउथ कोरिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडेम में ही उपलब्ध है।  
 
   


Latest News