इनफोकस के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत 9,999 रुपए

  • इनफोकस के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत 9,999 रुपए
You Are HereGadgets
Tuesday, November 7, 2017-4:20 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी इनफोकस ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन InFocus Snap 4 को लांच किया था। जिसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत में 2000रुपए की कटौती की है। इस हैंडसेट को 17 नवंबर तक अमेज़न इंडिया से 9,999 रुपए में अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन पर 8,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 30 जीबी अतिरिक्त रिलायंस जियो डाटा भी मिलेगा।

 

इनफोकस Snap 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचरः

इसमें 5.2-इंच का oncell आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें Mali- T860 GPU भी दिया गया है। इनफोकस Snap 4 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
 


कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर बैकअप के लिए इनफोकस Snap 4 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नॉगट पर आधारित है। 
 


Latest News