सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 1 प्रतिशत वेबसाइट हैक होने का खतरा: स्टडी

  • सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 1 प्रतिशत वेबसाइट हैक होने का खतरा: स्टडी
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-5:02 PM

जालंधर- अमरीका में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया है कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शीर्ष 1000 वेबसाइटों में से हर वर्ष 10 के हैक होने की संभावना है। 


यह पता लगाने के लिए कि वेबसाइट कब हैक होती है, कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने एक उपकरण बनाया और उसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह उपकरण अपने से जुड़े ई-मेल अकाउंट की गतिविधियों की निगरानी करता है। टीम ने लंदन में एसीएम इंटरनेट मिजर्मेन्ट कॉन्फ्रेंस में उपकरण को प्रस्तुत किया।

 

इसके अलावा स्नोरेन के पीएचडी छात्रों में से एक और शोध के पहले लेखक जो डीबलासियो ने कहा कि एक प्रतिशत शायद ज्यादा न लगे, लेकिन दुनिया में इंटरनेट पर लाखों बेवसाइट हैं, जिसका मतलब है कि हर वर्ष लाखों वेबसाइट हैक हो सकती है।


Latest News