Friday, December 15, 2017-4:52 PM
जालंधर- हाल ही में टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपना नया JioPhone लांच किया है, जिसे मार्केट से धमाकेदार रिस्पांस मिला है। वहीं अब जियो का यह फोन मेड इन इंडिया डिवाइस बनाने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग अब चेन्नई में करवाने जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक फोन का 6 मिलियन हैंडसेट का आरंभिक बैच चीन में निर्मित हुआ था। इस बीच, जिओफोन की मांग 10 मिलियन यूनिट तक बढ़ गई, और इसके लिए उत्पादन चेन्नई में शुरू किया गया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस बढ़ती मांग को देखते हुए चीनी वेंडर मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है इसलिए रिलायंस ने एक भारतीय विक्रेता चुना है।