जल्द ही भारत में लांच होगें गूगल के ये खास गैजट्स

  • जल्द ही भारत में लांच होगें गूगल के ये खास गैजट्स
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-1:12 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भारत में जल्द ही अपने खास गैजट्स को लांच कर सकती है। गूगल का प्रयोग अाज के समय में हर कोई करता है। आइए एक नजर डालते हैं इन गैजट्स की खासियत पर...

गूगल होमः

गूगल होम के जरिए न सिर्फ कमांड देकर गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकेगा बल्कि इससे स्मार्ट होम को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

 

पिक्सल बड्सः

गूगल के ये पिक्सल बड्स एप्पल के वायरलेस हैडफोन से काफी सस्ता बताया जा रहा है। 
 
 

पिक्सल डिवाइसेजः

गूगल तीन और पिक्सल डिवाइसेज पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही लांच करेगा।
 
 

गूगल स्टोरः

गूगल स्टोर इस साल देश के बड़े शहरों में अपने स्टोर खोलने का प्लान तैयार कर चुका है।  इनमें गूगल पिक्सल जैसे मोबाइल के साथ ही गूगल की तकनीक को बखूबी डिस्प्ले करने का प्लान है।


Latest News