Toyota भी भारत में लांच करेगी अपनी इलैक्ट्रिक कार

  • Toyota भी भारत में लांच करेगी अपनी इलैक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-10:15 PM

जालंधर- दुनियाभर में इस समय इलैक्ट्रिक वाहनो के बढ़ते रुझान को देखते हुए जापानी कार निर्माता टोयोटा ने घोषणा किया है कि वह साल 2020 के शुरुआती दिनों में दस से अधिक इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को (ईवीएस) लांच करेगी। टोयोटा जिन देशों के लिए ईवीएस बनाने जा रहा है कि उनमें चीन, भारत, अमरीका और यूरोपीय मार्केट शामिल हैं।

 

वहीं टोयोटा ने कहा कि वह 2030 तक 1 लाख से अधिक बैटरी चालित ईवीएस और ईंधन सेल ईवीएस सहित 5.5 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि टोयोटा बीईवी की लोकप्रियता में तेजी लाने के लिए 10 से अधिक BEV मॉडलों को दुनिया भर में 2020 के शुरुआती दिनों तक उपलब्ध कराएगा।


Latest News