एंड्रॉयड वर्जन के साथ इन देशों में लांच हुई Twitter Lite एप्प

  • एंड्रॉयड वर्जन के साथ इन देशों में लांच हुई Twitter Lite एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-10:21 AM

जालंधरः दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने एशिया, अफ्रीका, यूरोप, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका के 24 देशों में अपने नए ट्विटर लाइट एंड्रॉयड वर्जन लांच कर दिया है। यह एप्प 2जी और3 जी नेटवर्क पर भी आसानी से काम करता है। ट्विटर लाइट एप्प में डाटा सेवर फीचर दिया गया है, जिसे एक्टिव करने के बाद यूजर अपने कीमती डाटा को बचा सकते है। यह एप्प अापके फोन की धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी तेजी से काम करेगी। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि Twitter Lite एप्प को अल्जीरिया, बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, मिस्र, इज़राइल, कजाकिस्तान, मैक्सिको, मलेशिया, नाइजीरिया, नेपाल, पनामा, पेरू, सर्बिया, एल सल्वाडोर, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तंजानिया समेत वेनेजुएला में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि इसे एप्प को जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है। 
 
 
 


Latest News