19 जनवरी को लांच होगें नोकिया के दो नए स्मार्टफोन्स

  • 19 जनवरी को लांच होगें नोकिया के दो नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-2:24 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 9 और नोकिया 8 को 19 जनवरी को लांच कर सकती है। वहीं, हाल ही में 1 दिसंबर को अपना पहला जन्मदिन मनाया था। इसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी 19 जनवरी 2018 को चीन में इस अवसर को सेलिब्रेट कर सकती है और वहां इवेंट में फ्लैगशिप नोकिया 9 और सेकेंड-जनरेशन नोकिया 8 (2018) की घोषणा कर सकती है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया 9 में 5.5-इंच का QHD बैजल-लैस डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 2560 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.0 ओरिया ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस डिवाइस में 6GB/8GB रैम और 64/128GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3800mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें12-मेगापिक्सल का ड्यूल कार्ल-जीस रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 
  

कीमत की बात करें तो नोकिया 9 के 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3699 युआन होने की उम्मीद है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4199 युआन हो सकती है।


Latest News