3000 mAh बैटरी से लैस Vivo के इस स्मार्टफोन कीमत में हुई कटौती

  • 3000 mAh बैटरी से लैस Vivo के इस स्मार्टफोन कीमत में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-2:53 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में पिछले साल नया स्मार्टफोन वाई69 लांच किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 16 MP का फ्रंट कैमरा है। जानकारी के अनुसार इस हैंडसेट को 14,990 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती हुई है। कटौती के बाद अाप इसे 13,990 रुपए की कीमत में इसे खरीद सकते है।

 

स्पेसिफिकेशन्सः

इसमें 5.5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसके अलावा यह फोन दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं।
 

वीवो वी69 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का मूनलाइट सेंसर मिलेगा। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। बैटरी 3000 एमएएच की है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलेगा।

 

इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में मिलेगा। 


Latest News