वॉल्वो जर्मनी की इन इलेक्ट्रिक कारों को देगी टक्कर

  • वॉल्वो जर्मनी की इन इलेक्ट्रिक कारों को देगी टक्कर
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-12:00 PM

जालंधरः स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो अपने मॉडर्न इलेक्ट्रिक वीइकल्स के साथ मर्सेडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और आउडी को टक्कर देने की योजना बना रही है।वॉल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने बताया, 'हमारा इरादा ई-लग्जरी वीइकल्स में टॉप पर पहुंचने का है। उन्होने ये भी कहा कि वॉल्वो 2025 तक दुनिया भर में 10 लाख इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचने का टारगेट रखती है। भारत की इसमें बड़ी भागीदारी होगी। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्वो कार 2019 से भारत में केवल इलेक्ट्रिक वीइकल्स लाने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार के अगले दशक में देश में नए वीइकल्स में से 40 पर्सेंट को इलेक्ट्रिक पर लाने के लक्ष्य के अनुसार यह कदम उठाया जा रहा है। 

 

मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने ये भी कहा है कि हमारी इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटिजी के साथ एक अच्छी चीज यह है कि हमारे पास माइल्ड हाइब्रिड, प्लग-इन-हाइब्रिड से लेकर फुल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तक के विकल्प हैं। भारत में जो भी फैसला होता है हम उसके लिए तैयार होंगे।' 


Latest News