नए साल की शुरुआत में लांच किया जा सकता है Chuwi Hi9 टैबलेट

  • नए साल की शुरुआत में लांच किया जा सकता है Chuwi Hi9 टैबलेट
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-12:13 PM

जालंधरः मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Chuwi नए साल की शुरुआत में अपने नए टैबलेट को लांच करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया टैबलेट Chuwi Hi9 के नाम से लांच कर सकती है, जिसकी कीमत कंपनी $189 रखेगी। बता दें कि कंपनी का यह टैबलेट https://www.banggood.com/Original-Box-CHUWI-Hi9 साइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। 

 

Chuwi Hi9 के फीचर्स

डिस्प्ले   8.4 इंच (2560 x 1600)
प्रोसैस  1.9 GHz मीडिया टैक MT8173 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  5MP
फ्रंट कैमरा  2.1MP
बैटरी  4,500mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट

 


Latest News