सैमसंग ने पेश किया Galaxy Note 7

  • सैमसंग ने पेश किया Galaxy Note 7
You Are HereGadgets
Wednesday, August 3, 2016-11:21 AM

जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट गैलेक्सी नोट 7 से पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्टफोन 11 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लांच होगा और 19 अगस्त से उपलब्ध किया जाएगा। यह ब्लू, गोल्ड प्लेटिनम, सिल्वर टाइटेनियम और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत Iris स्कैनर है, जो इंफ्रारेड सेंसर की मदद से रजिस्टर यूजर आई पैटन को डिटेक्ट कर फोन को अनलॉक करेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को IP68 सर्टिफिकेशन के तहत बनाया गया है यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है।
Galaxy Note 7 के फीचर्स -

डिस्प्ले 5.7 इंच (2560 x 1440 पिक्सेल्स) QHD, डुअल एज सुपर एमोलेड
पिक्सल डेनसिटी 518 पीपीआई
प्रोटेक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर 64-बिट ऑक्टा-कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर+ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर)
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो
रैम 4GB
इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी
कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस 'डुअल पिक्सल' 12 मेगापिक्सल रियर और 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 256 GB
बैटरी  2300mAH
नेटवर्क 4G LTE
साइज 153.5x73.9x7.9
वजन 169 ग्राम
सेंसर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर, बैरोमीटर, जाइरोस्कोप, जियोमैगनेटिक, हॉल, एचआर, आइरिस, प्रॉक्सिमिटी और आरजीबी लाइट
अन्य फीचर्स वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस

 


Latest News