गूगल के इस अपडेट से खत्म होगी नेक्सस डिवाइस की कई परेशानियां

  • गूगल के इस अपडेट से खत्म होगी नेक्सस डिवाइस की कई परेशानियां
You Are HereGadgets
Wednesday, August 3, 2016-10:43 AM

जालंधरः गूगल ने अगस्त के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। ये ओटीए अपडेट धीरे-धीरे नेक्सस डिवाइस के लिए उपलब्ध होंगी। वहीं ओटीए अपडेट फाइल और फैक्ट्री इमेज को गूगल डेवलेपर वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है।

 

अगस्त एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट में सुरक्षा से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया गया है। इनमें स्टेजफ्राइट से जुड़ी परेशानी भी शामिल है। एंड्रॉयड वेबसाइट पर अगस्त के लिए जारी किए गए एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन के मुताबिक, ''इन सभी समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या सीधे तौर पर सुरक्षा से जुड़ी है जिससे प्रभावित डिवाइस पर ईमेल, वेब ब्राउज़िंग और मीडिया फाइल के प्रोसेस होते समय एमएमएस के जरिए रिमोट कोड एग्ज़िक्यूशन किया जा सकता है।''

 

गूगल का दावा है कि सभी पार्टनर को 6 जुलाई 2016 से पहले ही बुलेटिन में इन परेशानियों के बारे में बता दिया गया था। इसके अलावा गूगल ने कहा, ''जरूरत के हिसाब से इन परेशानियों के लिए एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) के लिए अगले 48 घंटे के अंदर सोर्स कोड पैच जारी किए जाएंगे। ''


Latest News