यह कम्पनी देगी एक साल के लिए फ्री इंटरनैट

  • यह कम्पनी देगी एक साल के लिए फ्री इंटरनैट
You Are HereGadgets
Thursday, October 15, 2015-8:45 PM

जालंधर : अगर आप एयरसेल की सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं तो कम्पनी जल्द ही आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आने वाली है और यह खुशखबरी होगी एक साल के लिए फ्री इंटरनैट। एयरसेल उपभोक्ता एक साल में मूलभूत इंटरनेट सुविधा नि:शुल्क पाने की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की एक रणनीति के तहत इस पहल की तैयारी की है।

एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया कि हमारा इरादा है कि प्रत्येक व्यक्ति की इंटरनैट तक पहुंच होनी चाहिए। इसकी पहुंच केवल कुलीन लोगों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हमने तमिलनाडु में नि:शुल्क मूलभूत इंटरनेट सेवा शुरू की है और एक साल में यह पूरे भारत में उपलब्ध हो जानी चाहिए।

कंपनी अपने ‘फ्री बेसिक इंटरनेट प्रोग्राम’ के अंतर्गत 64 केबी प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड के साथ इस सेवा की पेशकश कर रही है। एयरसेल के उपाध्यक्ष (डाटा, डिवाइस व ऑनलाइन) सुनील खुट्टम ने कहा कि नए ग्राहकों के लिए यह तीन महीने तक नि:शुल्क है और इसके बाद यदि वे सक्रिय बने रहना चाहते हैं तो उन्हें एक महीने में कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज करना होगा।


Latest News