भारत में IPhone 6 S को लेकर लोगों का उत्साह रहा फीका

  • भारत में IPhone 6 S को लेकर लोगों का उत्साह रहा फीका
You Are HereGadgets
Saturday, October 17, 2015-2:28 PM
नई दिल्लीः अमरीकी हाईएंड फोन निर्माता कंपनी एप्पल के IPhone 6 S को लेकर वैश्विक स्तर पर लोगों का उत्साह दुनिया के तीसरे बड़े मोबाइल फोन बाजार भारत में फीका पड़ गया जिसके मद्देनजर स्नैपडील और ईबे जैसी ऑनलाइन मार्केटप्लेस कंपनियां इसकी खरीद पर विशेष ऑफर की पेशकश कर रही है। 
 
स्नैपडील ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर IPhone की खरीद के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को एयरटेल IPhone इनफिनिटी प्लान के तहत 15000 रुपए मूल्य के 60 जीबी डाटा नि:शुल्क और 1500 रुपए कैश बैक भी देगी। इसके साथ ही पहले आईफोन 6एस के पहले 500 उपभोक्ताओं को मिसफिट फिटनेस और स्लीप ट्रैकर्स देगी। इसके अलावा पहले 5000 ग्राहकों को फ्रीचार्ज की तरफ से 3000 रुपए मूल्य का रिचार्ज के साथ ही स्नैपडील IPhone 6 S खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को 23000 रुपए का गिफ्ट देगी। 
 
स्नैपडील पर 15 अक्तूबर तक IPhone 6 S खरीदने के लिए 25000 ग्राहक पंजीकरण करवा चुके हैं। कंपनी ने इसकी डिलिवरी आज से शुरु कर दी है। इसके अलावा ईबे ने 64 गीगाबाइट (जीबी) वाले IPhone 6 S का दाम घटाकर 60132 रुपए में खरीदने का ऑफर दिया है। 
 

Latest News