खत्म हुआ इंतजार: लांच हुआ एप्पल का सबसे बेहतरीन आईफोन

  • खत्म हुआ इंतजार: लांच हुआ एप्पल का सबसे बेहतरीन आईफोन
You Are HereGadgets
Friday, April 8, 2016-2:23 PM

जालंधर : एप्पल ने 21 मार्च को एक इवेंट के दौरान आईफोन एसई (SE) को लांच किया था जो अब भारत में उपलब्ध हो गया है। अमरीकी बाजार में आइफोन एसई की कीमत 399 डॉलर है जो भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 26,500 बनाती है, लेकिन एप्पल ने भारत में आइफोन एसई के शुरूआती मॉडल (16जीबी) की कीमत 39,000 रूपए रखी है। इसके अलावा आपको आईफोन के 64 जीबी वेरिंट के लिए 49,000 रूपए खरच करने होंगे।

एप्पल के मुताबिक - आइफोन एसई पिछले साल लांच हुए आइफोन 6एस का छोटा वर्जन है जिसमें 3डी टच के अलावा बाकी सारे एक समान फीचर्स दिए गए है।
आइफोन एसई में दिए गए फीचर्स:
1. प्रोसेसर- 64 बिट A9 प्रोसेसर
2. मेमोरी- 16/64 GB
3. ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 9.3
4. डिस्प्ले- 4 इंच
5. रैम- 2GB
6. रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सेल
7. फ्रंट कैमरा- 1.2 मेगापिक्सेल
8. बैटरी- 1642 mAh
इसके अलावा आईपैड प्रो 9.7 इंच भी भारत में उपलब्ध है जिसके 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपए, 61,900 रुपए और 73,900 रुपए रखी गई है। इसके अलावा वाई-फाई+सेलुलर वाले छोटे आईपैड प्रो की कीमत 67,900 रुपए (32 जीबी), 73,900 रुपए (128 जीबी) और 85,900 रुपए (256 जीबी) है। 


Latest News