17,000 रुपए सस्ता हुआ iPhone XR, जानिए नई कीमत

  • 17,000 रुपए सस्ता हुआ iPhone XR, जानिए नई कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, April 4, 2019-12:14 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप नया आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। एप्पल भारत में नया प्रोमोशनल ऑफर लेकर आई है जिसके तहत अब आप iPhone XR के 64 GB वेरिएंट को 59,900 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे जोकि इसके लॉन्च प्राइस 76,900 रुपए से 17,000 रुपए कम है। वहीं HDFC बैंक के ग्राहकों को इस कीमत पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत उन्हें iPhone XR 53,900 रुपए में पड़ेगा। नई कीमतें 5 अप्रैल से प्रभावी होंगी। 

PunjabKesari

  • इस ऑफर को एप्पल HDFC बैंक के सहयोग के साथ लेकर आई है। यह ऑफर सिर्फ iPhone XR पर दिया जा रहा है यानी  iPhone XS और iPhone XS Max मौजूदा कीमतों पर ही उपलब्ध रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल इस प्रोमोशनल ऑफर को लिमिटिड पीरिअड के लिए लाई है यानी कम्पनी ने iPhone XR की कीमतें घटाई नहीं हैं बल्कि बिक्री में बढ़ोतरी करने के लिए ऐसा किया गया है। 

PunjabKesari

स्पैशल प्रमोशनल ऑफर के तहत iPhone XR के दाम :

iPhone XR Model MRP Price for non-HDFC customers Price for HDFC customers
iPhone XR 64GB   Rs. 76,900  Rs. 59,900  Rs. 53,900
iPhone XR 128GB Rs. 81,900 Rs. 64,900 Rs. 58,400
iPhone XR 256GB Rs. 91,900 Rs. 74,900 Rs. 67,400

PunjabKesari
इस कारण एप्पल को देना पड़ा डिस्काउंट

एप्पल चाहती है कि भारत में लोग अपने पुराने आईफोन मॉडल्स को नए मॉडल्स के साथ अपग्रेड करें। इसी वजह से प्रमोशनल ऑफर को भारत लाया गया है। iPhone XR के 64GB वेरिएंट की कीमत कम होने पर यह सीधे-सीधे सैमसंग के 55,900 रुपए कीमत वाले गैलेक्सी S10e को कड़ी टक्कर देगा और इससे भारतीय बाजार में एप्पल की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, ऐसी कम्पनी को उम्मीद है।  


Edited by:Hitesh

Latest News