आईफोन पर महज 800 रुपए ज्यादा खर्च कर एप्पल वसूलता है 8 से 10 हजार रुपए

  • आईफोन पर महज 800 रुपए ज्यादा खर्च कर एप्पल वसूलता है 8 से 10 हजार रुपए
You Are HereGadgets
Monday, March 28, 2016-9:16 AM

जालंधर : आईफोन खरीदते समय आप चाहे 16 जीबी वैरिएंट खरीदें या 64 जीबी वाला आईफोन खरीदें एप्पल के लिए दोनों को बेचना फायदे का सौदा है। आईफोन 6एस हो या 6एस प्लस और चाहे हाल ही में लांच हुआ आईफोन एसई अगर आप आईफोन का 64 जीबी माॅडल खरीदेंगे तो इसके लिए आपको 8-10 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं लेकिन एप्पल को इसे बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।

असल में, इतनी बड़ी कीमत वसूलने से एप्पल को ज्यादा फायदा होता है। आई.एच.एस. रिसर्च फर्म द्वारा इस बात की जानकारी सामने आई है। फर्म द्वारा जारी किए गए आंकड़े आपको हैरान भी कर सकते हैं। आईएचएस टैक्नोलाॅजी में प्रमुख विश्लेषक Wayne Lam ने टैक इंसाइडर को बताया कि एप्पल को 16 जीबी माॅडल के मुकाबले आईफोन का 64 जीबी वैरिएंट बनाने में महज 12 डाॅलर (लगभग 800 रुपए) का अतिरिक्त खर्च आता है।

अब आप खुद ही हिसाब लगा लें जिस 64 जीबी माॅडल के लिए एप्पल 10-12 हजार रुपए लेता है उसका 16 जीबी वाले माॅडल से अतिरिक्त खर्च 800 रुपए बनता है और इस प्रकार ज्यादा स्टोरेज वाला आईफोन बिकने से एप्पल के लाभ में कितना इजाफा (लगभग 7200 से 92,200 रुपए) होता होगा।

एप्पल ने इस बारे में जानकारी कुछ नहीं कहा है लेकिन पिछले साल एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि हमारे प्रोडक्ट की जो असल कीमत बताई जा रही है वह सच से बहुत दूर है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैनें किसी को भी असल कीमत के नजदीक आते भी नहीं देखा है।


Latest News