57 Gbps स्पीड देगी नई फाइबर ऑप्टिक केबल

  • 57 Gbps स्पीड देगी नई फाइबर ऑप्टिक केबल
You Are HereGadgets
Sunday, March 27, 2016-6:17 PM

जालंधर: Illinois यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने साल 2014 में पहली बार ऑप्टिकल फाइबर केबल विकसित की थी जो अधिकतम 40Gbps तक डॉटा ट्रांसफर कर सकती थी। हाल ही में इसी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम ने एक नई ऑप्टिक फाइबर केबल विकसित की है जिसने रूम टेम्परेचर पर 57 Gbps स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 

इस नई तकनीक में शोधकर्ताओं ने वर्टिकल-कैविटी सरफेस और लेजर की मदद से डॉटा ट्रांसफर किया लेकिन इसको रूम टेम्परेचर पर ही पूरा किया गया। इस टैस्ट को दूसरे लेवल 185 डिग्री फेरनहाइट पर भी किया गया जिससे इसकी स्पीड 7Gbps कम हो कर 50 Gbps तक रह गई। 

आपको बता दें कि इस नई तकनीक से आप Blu-ray कंटेंट को एक सेकेंड से भी कम समय में डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन हाल ही में ज्यादा तापमान पर इसकी स्पीड का कम होना पाया गया है जिसे लेकर यह टीम कई तरह के सुधार करने में लगी हुई है साथ ही टीम का यह भी कहना है कि 57 Gbps की स्पीड अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह तकनीक इंटरनेट को फास्ट और एरर फ्री कर देगी।


Latest News