स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का बढ़ रहा बोलबाला

  • स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का बढ़ रहा बोलबाला
You Are HereGadgets
Sunday, August 2, 2015-1:09 PM
नई दिल्लीः स्मार्टफोन के क्रेजी ग्राहकों को सस्ते और उन्नत तकनीक आधारित फोन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स के सहारे बेहतर डिलिवरी सेवा देने की बदौलत वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों का वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा है। 
 
शोध सलाह कंपनी काउंटर प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने मजबूत डिलिवरी सर्विसेज के सहारे ही चीन की कंपनी हुवावेई तीन करोड़ पाँच लाख स्मार्टफोन बेचकर माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ते हुए पहली बार दुनिया की तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है। इस दौरान उसकी वैश्विक बिक्री वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के दो करोड़ छह लाख के मुकाबले 48.1 प्रतिशत अधिक है। विशेषज्ञों की मानें तो बेहतर लुक और फीचर के साथ ही 10 हजार रुपए (150 डॉलर) से कम के स्मार्टफोन उतारकर चीन की हुवावेई, श्याओमी, जेडटीई और लेनेवो जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियाँ पहले ही धमाल मचा चुकी हैं। 
 
अब वैश्विक बाजार के साथ ही खासकर उभरते बाजार वाले देशों जैसे कि भारत में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और आमेजन के जरिये ग्राहकों को बेहतर डिलिवरी देकर अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ा रही हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, एमआई3 और एमआई4 के जरिए धूम मचाने वाली चीनी कंपनी शियोमी की बिक्री में भी 25.8 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह पहले के एक करोड़ 51 लाख से बढ़कर एक करोड़ 0 लाख पर पहुंच गई है। इसी तरह चीन की अन्य मोाबइल फोन निर्माता कंपनी जेडटीई की दूसरी तिमाही में बिक्री 85. प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 71 लाख पर पहुंच गई जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 92 लाख रही थी। लेनेवो की वैश्विक बिक्री पहले के एक करोड़ 58 लाख के मुकाबले 5.1 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 66 लाख पर पहुंच गई।
 

Latest News