जंगलों के चारों ओर मानव-पशु संघर्ष को नियंत्रित करेंगे ड्रोन

  • जंगलों के चारों ओर मानव-पशु संघर्ष को नियंत्रित करेंगे ड्रोन
You Are HereGadgets
Sunday, August 2, 2015-10:37 AM
कोलकाता: देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई)के वैज्ञानिकों ने जंगलों में और उनके आसपास के इलाकों में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष के मामलों पर नियंत्रण के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी को एक साधन के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यदि सारी चीजें योजना मुताबिक हुईं तो जल्द ही ड्रोन जंगली जानवरों के साथ संघर्ष के शिकार हुए लोगों को बचाने का काम कर सकते हैं।
 
परियोजना के प्रभारी और डब्ल्यूआईआई के वन्यजीव वैज्ञानिक के. रमेश ने बताया, ‘‘हमारे वन्यजीवों की नियमित निगरानी के अलावा हमने पाया है कि ड्रोन का इस्तेमाल इन संघर्षों के समाधान के तौर पर भी किया जा सकता है। हम हमारे वन क्षेत्रों के उपर कम दूरी में इन विमानों को उड़ा सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि क्या कोई हाथी या बाघ जैसा कोई बड़ा जीव पास के गांवों में भटककर गया है ।’’   
 
अगर ग्रामीणों को पता चलता है कि कोई जंगली जानवर मानवीय रिहायश के समीप पहुंच रहा है तो वह वन विभाग को सूचना दे सकते हैं। वन विभाग जीपीएस तथा हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे से लैस ड्रोन इलाके में भेज कर उस जानवर की वास्तविक स्थिति का पता लगा सकता है। रमेश ने कहा ‘‘इसके बाद उस पशु को अधिकारी वापस वन में भेज देंगे।’’  

Latest News