सोच में डाल देगी इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत

  • सोच में डाल देगी इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, September 24, 2015-7:14 PM

जालंधर : नोकिया के पूर्व लग्जरी ब्रांड, Vertu ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है। प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Vertu के इस फोन का नाम Signature Touch है और इसकी कीमत 6,500 ब्रिटिश पाउंड से लेकर 13700 ब्रिटिश पाउंड है जिसकी भारतीय रुपए में कीमत 6.5 लाख से लेकर 13.8 लाख तक बन जाती है। कंपनी के सिलेक्टेड आउटलेट्स पर ये फोन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्री-ऑर्डर के लिए आएगा। स्मार्टफोन की कीमत लेदर बॉडी कवर पर निर्भर करती है।

क्या है खास :-
1. 8 अलग-अलग लेदर बॉडी वैरिएंट्स जिसमें जेट काफ, गार्नेट काफ, ग्रेप लिजार्ड, प्योर जेट लिजार्ड, प्योर नेवी एलिगेटर, क्लाउस डे पेरिस एलिगेटर और प्योर जेट रेड गोल्ड शामिल है
2. रियर कैमरा के दोनो साइड पर मेटल गल विंग डोर
3. एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
4. 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन (1080 X 1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) जिसमें एक इंच पर 428 पीपीआई है।
5. फ्रंट फेसिंग डॉल्बी डिजिटल स्टीरियो स्पीकर्स
6. वजन 225 ग्राम से 236 ग्राम तक
7. 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसैसर
8. 4GB रैम
9. एड्रिनो 430 GPU
10. 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ फेस (Phase) डिटेक्शन ऑटो फोकस तकनीक के साथ डुअल LED फ्लैश, 4K पर वीडियो रिकार्डिंग क्षमता
11. 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
12. 64GB की इंटरनल मेमोरी, 2TB तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
13. 3160 mAh पावर की बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है
14. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, NFC, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News