नीड फॉर स्पीड लवर्स के लिए स्मार्टफोन्स पर 'No Limits'

  • नीड फॉर स्पीड लवर्स के लिए स्मार्टफोन्स पर 'No Limits'
You Are HereGadgets
Saturday, October 3, 2015-9:43 PM

जालंधर : अगर आप रेसिंग गेम्स खेलने के शौकिन हैं तो आपको नीड फॉर स्पीड के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। अब इसका नया वर्जन आ गया है जिसे स्मार्टफोन आदि पर खेला जा सकता है। घोषणा के लगभग एक साल बाद इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने Need for Speed: No Limits को अंतत: स्मार्टफोन्स के लिए लांच कर दिया है। अगर आपके पास एंड्रायड या iOS पर चलने वाला डिवाइस है तो आप भी इस गेम को खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया स्थित डिवैल्पर और रियल रेसिंग मेकर Firemonkeys द्वारा इसे डिवैल्प किया गया है। 100 प्लेयर लेवल्स और 10 अलग-अलग गेम मॉडल्स जिसमें 900 रेस इवैंट, 30 अलग-अलग लाइसैंस व्हीकल्स और 38 रेस कोर्स हैं जो नीड फॉर स्पीड फैन्स को स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर आपको घंटों बिताने पर मजबूर कर देंगे। मगर Need for Speed: No Limits लगातार खेलते रहने के लिए प्लैयर्स को कुछ कैश की जरूरत भी पड़ेगी।

यह गेम फ्री है और इसीलिए इस गेम में स्पेशल सामान खरीदना एक हिस्सा है। इसकी शुरूआत में ही बता दिया गया था कि इसमें ईंधन भरवाने के लिए पैसे लगेंगे जिसकी कीमत लगभग 2 से 120 डॉलर (करीब 130 रुपए से 7,800 रुपए) तक हो सकती है। इसी वजह से खिलाडी इसे छोड़ देते हैं और इस गेम के लिए इंटरनैट भी जरूरी है क्योंकि इंटरनैट के बिना यह गेम नहीं चलती।

रेसिंग मोबाइल एप्लीकेशन नीड फॉर स्पीड गेम का सार बरकरार रखती है। रेसर इवैंट्स में भाग लेने के लिए बहुत-सी कारों का अधिग्रहण, पुलिस की कारों से आगे निकलना, अपनी कार को कस्टमाइज करना व बेहतरीन कहानी का आनंद ले सकता है।

एंड्रायड और iOS डिवाइस यूजर्स को इस गेम को खेलने के लिए कोई मुश्किल नहीं होने वाली है। प्लेयर अपने डिवाइस की स्क्रीन के दाएं और बाएं टेप करके कार को इधर-उधर कर सकता है। प्लेयर रेसिंग के समय कार को जम्प करवाकर कैश भी जमा कर सकता है। साथ ही समय-समय पर कारों में स्वचालित रूप से नाइट्रस चार्ज भी होता रहेगा और स्क्रीन दिए गए बटन की मदद से नाइट्रस बूस्टर को ऑन भी किया जा सकता है।

जैसे-जैसे प्लेयर्स Undergroud रेस मोड में हिस्सा लेकर पैसा कमाते हैं उससे प्लेयर अपनी गाडिय़ों के लिए नए-नए पार्ट्स खरीद सकता है। इसमें से मुख्य हैं इंजन, गियर बॉक्स, टायर्स या कार की सजावट का सामान। पूरी अपग्रेडिड गाडिय़ां बाकी गाडिय़ों से ज्यादा तेजी और अच्छे से चलती हैं। 

कम्प्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, सोनी प्ले स्टेशन पर उपलब्ध नीड फॉर स्पीड का पहला वर्जन 31 अगस्त 1994 में आया था। इसके बाद इसके कई वर्जन आए जिनमें The Need for Speed (1994), Need for Speed II (1997), Need for Speed III: Hot Pursuit (1998), Need for Speed: High Stakes/Road Challenge (1999), Need for Speed: Porsche Unleashed/Porsche 2000 (2000), Need for Speed: Hot Pursuit 2 (2002), Need for Speed: Underground (2003), Need for Speed: Underground 2 (2004), Need for Speed: Most Wanted (2005), Need for Speed: Carbon (2006), Need for Speed: ProStreet (2007), Need for Speed: Undercover (2008), Need for Speed: Shift (2009), Need for Speed: Nitro (2009), Need for Speed: World (2010), Need for Speed: Hot Pursuit (2010), Shift 2: Unleashed (2011), Need for Speed: The Run (2011), Need for Speed: Most Wanted (2012), Need for Speed: Rivals (2013), Need for Speed: No Limits (2015), Need for Speed (2015) शामिल हैं।

अब अगर आप इस गेम को खेलने के लिए उत्सुक हो रहे हैं तो आपके पास कम से कम iPhon¤ 4 और एंड्रायड 4.03 वर्जन होना चाहिए। इससे साफ पता लगता है कि गेमिंग का आने वाला भविष्य अच्छे मोबाइल्स पर ही निर्भर है।


Latest News