फिंगप्रिंट सैंसर और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ आसुस का नया स्मार्टफोन

  • फिंगप्रिंट सैंसर और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ आसुस का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, July 15, 2016-11:40 AM

जालंधर : आसुस ने जेनफोन 3 सीरीज के नए स्मार्टफोन और जेनफोन 2 लेजर के अपग्रेड वेरिएंट को लांच किया है। कम्पनी ने वियतनाम में आयोजित एक स्पैशल इवेंट के दौरान जेनफोन 3 लेजर को पेश किया है। जेनफोन 3 लेजर की कीमत 268 डॉलर (लगभग 18,000 रुपए) है। फिलहाल कम्पनी ने इसके अन्य देशों में लांच की जानकारी नहीं दी है।

आसुस जेनफोन 3 लेजर के खास फीचर्स -
मेटल बॉडी डिजाइन
7.9 एमएम मोटाई
फिंगरप्रिंट सेंसर
5.5 इंच 2.5डी ग्लास फुल एच.डी. (1920×1080 पिक्सल) टचस्क्रीन
64 बिट आॅक्टा-कोर प्रोसैसर
4 जीबी रैम
32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
13 मेगापिक्सल पिक्सल मास्टर 0.03एस कैमरा आदि।


Latest News