Friday, July 15, 2016-12:07 PM
जालंधर - ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी आसुस ने जेनफोन 3 सीरीज में एक और स्मार्टफोन ऐड करते हुए जेनफोन 3 मैक्स पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 201 डॉलर (करीब 13,480) है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
इस स्मार्टफोन के फीचर -
बैटरी -
आसुस जेनफोन 3 मैक्स में 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है, जो 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटों का टॉकटाइम देगी।
स्क्रीन -
यह फोन मेटल बॉडी से बना है और इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन मौजूद है।
स्टोरेज -
स्टोरेज की बात की जाए तो जेनफोन 3 मैक्स में 3 जीबी रैम दी गई है, साथ ही इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है।
खास फीचर -
फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और एक कलर करेक्शन सेंसर मौजूद है।