कम कीमत में बहतरीन चॉइस बन सकते है ये तीन स्मार्टफोन्स

  • कम कीमत में बहतरीन चॉइस बन सकते है ये तीन स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, December 18, 2015-3:44 PM

जालंधर: अगर आप नए फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है और चाहते है कि आपको कम कीमत में अच्छा फोन मिल जाए तो आज हम आपको कम कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे फोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बेहतर फोन को खरीदने के सपने को पूरा कर सकते है।

सबसे पहले हम Xiaomi के बारे में बताने जा रहे है जिसने हाल ही में रेडमी नोट प्राइम को भारत में लांच किया है जो बजट स्मार्टफोन केटेगरी में पहले नम्बर पर आता है और इस केटेगरी में Meizu M2 नोट और कूलपैड नोट 3 को भी शामिल किया गया है।

इन फोन्स की डिस्पले की बात करे तो इन तीनो फोन्स में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो रेसोलुशन्स में एक दूसरे से काफी अंतर दिखाती है। Xiaomi रेडमी नोट प्राइम की HD IPS LCD स्क्रीन 267ppi पर काम करती है लेकिन कूलपैड नोट 3 की डिस्पले 1280 x 720 पीक्सेल्स रेसोलुशन से 178 डिग्री व्यइंग एंगल देती है। इसके साथ-साथ Meizu M2 नोट की बात करे तो इसकी HD डिस्पले 1920x1080 पीक्सेल्स रेसोलुशन से 401ppi पर काम करती है। 

इन तीनो के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है और अगर इसके कैमरे के फीचर की बात करे तो Xiaomi रेडमी नोट में सबसे ज्यादा फीचर को शामिल किया गया है, इसके साथ M2 नोट में 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडिआटेक MT6753 प्रोसेसर, कूलपैड नोट 3 में 1.3GHz 64-bit मीडिआटेक MT6753 ओक्टा-कोर चिपसेट और Xiaomi रेडमी नोट प्राइम में 1.2GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 SoC को शामिल किया गया है।

अगर RAM की बात करे तो सबसे ज्यादा 3GB RAM सिर्फ कूलपैड नोट 3 में ही दी गई है जबकि अन्य दोनो में 2GB की RAM लगाई गई है। मैमरी की बात करे तो Meizu M2 नोट 128GB को microSD कार्ड से सपोर्ट करता है जबकि अन्य 32 GB तक ही चलाए जा सकते है। इसके साथ बैटरी की बात करे तो Meizu M2 नोट के साथ Xiaomi रेडमी नोट प्राइम में 3100mAh की बैटरी दी गई है जबकि कूलपैड नोट 3 में 3000mAh की शामिल है। इन तीनो फोन्स ने हर किसी के हाई एंड स्मार्टफोन को खरीदने के सपने को पूरा कर दिखाया है।


Latest News