इंतजार खत्मः आज लांच होगा ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव

  •  इंतजार खत्मः आज लांच होगा ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव
You Are HereGadgets
Thursday, January 28, 2016-12:18 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी आज दिल्ली में आयोजित एक कॉन्फ्रेेंस के दौरान अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव भारत में लांच करेगी। इस बारे में कपंनी ने पहले ही जानकारी दी थी। स्लाइडर डिजाइन में पेश किए गए इस फोन में आपको टचस्क्रीन के साथ फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड भी देखने को मिलेगा। ब्लैकबेरी प्रिव को पिछले साल प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद विश्व के कई देशों में यह सेल के लिए उपलब्ध हुआ। 

ब्लैकबेरी प्रिव के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.4-इंच की स्क्रीन दी गई हैै और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसके सा​थ ही 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी मौजूद है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 18MP का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,410MAh दी गई है। इस फोन को ब्लैकबेरी सिक्योरिटी फीचर से भी लैस किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि ब्लैकबेरी प्रिव को 50,000 रुपए के बजट में लांच किया जा सकता है।


Latest News