399 रूपए में मिल रहा है स्टाइलिश कैमरे वाला यह मोबाइल फोन

  • 399 रूपए में मिल रहा है स्टाइलिश कैमरे वाला यह मोबाइल फोन
You Are HereGadgets
Monday, April 18, 2016-12:48 PM

जालंधर: अगर आप कम कीमत में एक सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं, तो यही सही मौका है इसे खरीदने का। आपको बता दें कि ब्लैक और रेड कलर थीम वाला स्टाइलिश Melbon Dude 11 नाम का मोबाइल फोन महज 399 रूपए में मिल रहा है। इस मोबाइल फोन की मार्केट में कीमत 849 रूपए है, लेकिन कंपनी इसे 41 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रही है, जिससे इस फोन का ब्लैक कलर वेरियंट महज 399 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कैमरा और डिस्पले:
इस फोन में पीछे की तरफ लैदर जैसा दिखने वाला कवर और फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम न्यूमेरिक की-पैड हैडसेट है जिसमें 1.8 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। 
मेमोरी:
इस हैंडसेट में 256 एमबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
बैटरी:
इस मोबाइल फोन में 950 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4 घंटों का टॉक टाइम या 100 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देगी।
कीमत:
इस मोबाइल का ब्लैक कलर वेरियंट 399 रूपए कीमत में सेल ऑफर के तहत शॉपक्लस डॉट कॉम पर उपलब्ध है। इस फोन पर कंपनी की और से 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। 


Latest News