Monday, April 18, 2016-1:04 PM
जालंधर: Huawei कंपनी जल्द ही अपने दो नए Y3 II और Y5 III स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है। हुआवेई के इन दोनों बजट स्मार्टफोन्स को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टिड कर दिया गया है, हालांकि अभी तक इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिस्पले:
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित Y3 II स्मार्टफोन में 4.5 इंच की FWVGA स्क्रीन और Y5 II में 5 इंच की HD स्क्रीन दी जाएगी जो क्लियर तस्वीरों को शो करेगी।
प्रोसेसर:
यह स्मार्टफोन्स दो CPU वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, इन स्मार्टफोन्स के 3जी वेरिएंट में 1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक एमटी6582एम प्रोसेसर दिया जाएगा तो इसके 4जी वेरिएंट में मीडियाटेक एमटी6735एम क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों वेरिएंट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा:
Y3 II वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी साथ ही Y5 III मॉडल में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी । दोनों ही वेरिएंट ऑब्सिडियन ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, सैंड गोल्ड, रोज पिंक और स्काई ब्लू कलर में मिलेंगे।
दोनों ही स्मार्टफोन ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआईएस, 3जी, माईक्रो-यूएसबी और 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ उपलब्ध होंगे, लेकिन अब तक कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी है।