वनप्लस वन डिवाइसिस के लिए आया एंड्राॅयड मार्शमैलो आधारित साइनोजन 13.1

  • वनप्लस वन डिवाइसिस के लिए आया एंड्राॅयड मार्शमैलो आधारित साइनोजन 13.1
You Are HereGadgets
Sunday, June 12, 2016-11:19 AM

जालंधर : साइनोजन ने कम्पेटेबल डिवाइसिस के लिए ओएस 13.1 पेश किया है जिसमें वनप्लस वन भी शामिल है। इस अपडेट को धीरे-धीरे विश्व भर में पेश किया जाएगा लेकिन भारत में मिलने वाले वनप्लस वन में नया अपडेट आ गया है।

साइनोज प्रोग्राम डिवैल्परों के लिए खुला है और डिवाइस बनाने वाले भी अपने फोन को 'मोड रेडी' कम्पैटेबल बना सकते हैं। साइनोजन ओएस का नया अपडेट 396.3 एमबी का है और इसका बिल्ड नम्बर 13.1-ZNH2KAS1KN है। यह एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन पर आधारित है।

इस वर्ष की शुरूआत में साइनोजन ओएस 12.1.1 को पेश किया गया था और तब इसमें कोर्टाना (माइक्रोसाॅफ्ट द्वारा बनाए गए वाॅइस एसिस्टैंट) को भी इसमें पेश किया गया। साइनोजन 13.1 में माइक्रोसाॅफ्ट के कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें सबसे खास फीचर यह है कि यूजर्स को सेल्फी खींचने के लिए बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी, बस इसके लिए यूजर कोर्टाना को आदेश दे सकता है और यह वायस एसिस्टैंट खुद सेल्फी खींच लेगा।


Latest News