TIPS : गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर

  • TIPS : गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर
You Are HereGadgets
Sunday, June 12, 2016-12:14 PM

जालंधर - गर्मियों में अपना ख्याल रखने के साथ-साथ हमें अपने व्हीकल्स का भी ध्यान रखने की बेहद जरूरत है। अगर आपके पास कार है तो गर्मियों में इसकी देखभाल करने की ज्यादा जरूरत पड़ती है क्योंकि गर्मीयों में अक्सर गाड़ी का जल्दी गरम होना, रेडिएटर में पानी खत्म हो जाना, ए.सी की गौस पाइप लीक कर जाना आदि आम बातें है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन आसान से टिप्स से आप इन गर्मियों में भी अपनी कार का ध्यान अच्छे से रख सकते हैं।
गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर -
धूप से बचाव:
कार को धूप में खड़ी करने से आपकी कार पर बुरा प्रभाव पडता है, जिससे सूरज की रोशनी आपकी कार के पेंट और इंटीरियर्स को नुक्सान पहुंचाती है। इससे बचने के लिए आपनी कार को गेराज और सनशेड में खड़ी करें।
इंजन का गरम होना:
तेज टेम्परेचर और लौ कूलैंट लेवल्स आपकी कार को इंजन ओवरहीटिंग की समस्या तक ले जाते हैं। अगर आपको यह स्मास्या का सामना करना पड़ता है तो सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को एक सेफ जगह पर पार्क करें और इंजन को कम से कम आधें घंटे के लिए बंद करें, इसके बाद कूलैंट लेवल्स को चेक करें और उसे दिए गए स्तर तक फिल कर दें। अगर कूलेंट लीक हो रहा है तो उसे बदलने के लिए किसी कार मैकेनिक की मदद लें।
टायर्स को चेक करना :
गर्मी के मौसम में टायर्स का खास तौर पर ख्याल रखना पड़ता है, ताकि आप आसानी से लम्बे समय तक की दूरी को तय कर सकें। एयर प्रेशर के कम या ज्यादा होने से टायर को नुक्सान पहुंचता है। इसके लिए लम्बी दूरी की यात्रा को तय करने से पहले कार का टायर प्रेशर चेक करवा लें, और अगर हवा जल्दी ही निकल रही है तो पंक्चर चेक करवाएं।
इंजन ऑयल चेकिंग:
टायर प्रेशर के अलावा कार के इंजन ऑयल को भी लम्बी दूरी का सफर तय करने से पहले चैक करें, क्योंकि कार के इंजन ऑयल कम होने से या खराब होने से कार की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है।
ए.सी का ख्याल:
कई बार ऐसा होता है कि गर्मी ज्यादा होने पर ए.सी की गैस पाइप लीक हो जाती है। इसके लिए सफर पर जाने से पहले या बिना किसी खराबी के भी गाड़ी को एक बार मैकेनिक से चैक करवा लें, और ए.सी पाइप को चेक करवाने के साथ-साथ गैस लेवल्स को भी चेक करवाएं। ऐसा करने से आपकी गाड़ी गर्मियों में भी लम्बे समय तक आपका साथ देती रहेगी।


Latest News