Saturday, March 5, 2016-9:21 AM
जालंधर : शाओमी का हाल ही में लांच हुआ एमआई5 स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय हो रहा है। बुधवार को इस स्मार्टफोन की चाइना में पहली फ्लैश सेल रखी गई थी और 17 मिलियन यूजर्स ने इस डिवाइस को खरीदने के लिए अपना इंट्रस्ट दिखाया। रिपोर्ट के मुताबिक 4 मिलियन यूनिट्स को बेचा गया है। लोगों में एमआई5 को लेकर उत्साह के कारण शाओमी इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए फाक्सकाॅन से कांट्रैक्स करेगी।
शाओमी एमआई5 को पिछले महीने एमडब्ल्यूसी में पेश किया गया था और यह 2014 में लांच हुए एमआई4 का नया और अपग्रेड वर्जन है। एमआई 5 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी गई है। एमआई 5 की पहली फ्लैश सेली की रजिस्ट्रैशन्स 16.8 मिलियन के करीब थी।