गहरी नींद को बनाए रखने के लिए साऊंड का इस्तेमाल करता है यह डिवाइस

  • गहरी नींद को बनाए रखने के लिए साऊंड का इस्तेमाल करता है यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Saturday, March 5, 2016-9:00 AM

जालंधर : रात के समय अच्छी नींद लेने से मैमोरी में सुधार के साथ-साथ शरीर भी सेहतमंद रहता है और मैमोरी में सुधार की बात तो बहुत से शोधों में भी सामने आई है लेकिन इस स्मार्ट वर्ल्ड और चिन्ताओं से भरे माहौल में अच्छी नींद लेना भी मुश्किल है। ड्रीम (Dreem) नाम का डिवाइस अब लोगों को रात में अच्छी नींद लेने में सहायता करेगा। इस डिवाइस को इस्तेमाल करने वाला जब गहरी नींद में होगा तो यह डिवाइस ध्वनि की मदद से गहरी नींद की स्थिति को बरकरार रखने में मदद करेगा।

हल्के सिलिकॉन पॉलीमर से बने ड्रीम में सैंसर्स और ध्वनि उत्सर्जक लगे हैं जो एडजस्ट होने वाले हैंडबैंड के साथ आता है। ड्रीम में लगे सैंसर्स एक पोर्टेबल इलैक्ट्रोइन्सेफलोग्राम (ई.ई.जी.) की तरह काम करते हैं और वास्तविक समय में मस्तिष्क में उठने वाली नींद की तरंगों की निगरानी करते हैं। जब डिवाइस यह डिटैक्ट कर लेता है कि सोने वाला व्यक्ति गहरी नींद में चला गया है तो ड्रीम खोपड़ी को ध्वनि प्रदान करता है वह भी बिना किसी हैडफोन्स के। मशीन का सीखने वाला एल्गोरिथम इसे इस्तेमाल करने वाले के लिए और अधिक प्रभावशाली बना देता है तथा ड्रीम डिवाइस यूजर के सोने के तरीके की अधिक जानकारी इकट्ठी कर पाता है।  

ड्रीम को बनाने वाली कम्पनी रीदम (Rythm) का कहना है कि यह डिवाइस सोने में सहायता नहीं करता जिसकी मदद से आप सो जाएं। अन्य डिवाइसिस की तरह यह डिवाइस सिर्फ सोने की गतिविधि को ट्रैक करता है और रियल टाइम में सोने की क्वालिटी को बढ़ाता है।

एप के साथ (फिलहाल आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए उपलब्ध) ड्रीम डिवाइस स्मार्ट अलार्म का भी काम करता है और डाटा ट्रैकिंग टूल भी दिया गया है। इसके अलावा ब्रेन एक्टीविटी को एप की मदद से देखा जा सकता है, हालांकि इसके लिए हैंडसैट आपके सिर पर लगा होना चाहिए। रीदम ने अपनी वैबसाइट पर लिमिटेड संख्या में इसका आर्डर शुरू किया है और प्रत्येक ड्रीम डिवाइस की कीमत 349 अमरीकी डॉलर (लगभग 23,500 रुपए है) और इसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक होगी। 


Latest News