Adcom ने 'फ्रीडम 251' की कीमत को लेकर किया बड़ा खुलासा

  • Adcom ने 'फ्रीडम 251' की कीमत को लेकर किया बड़ा खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, March 5, 2016-8:41 AM

'रिंगिंग बेल्स को 3,600 में बेचे थे हैंडसेट्स'

नई दिल्ली: स्मार्टफोन फ्रीडम-251 को लेकर जारी विवाद में आज एक नया मोड़ आ गया। दिल्ली की कंपनी एडकॉम ने कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को मोबाइल हैंडसेट 3,600 रुपए प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे और उसे पुन:बिक्री योजना के बारे में कुछ पता नहीं था। हालांकि फ्रीडम-251 स्मार्टफोन पेश किए जाने की घोषणा करने वाली रिंगिंग बेल्स ने कहा कि एडकॉम ने हैंडसेट के कुछ नमूने दिए थे जो उसने मीडिया समेत कुछ विशेष अतिथियों को दिये।   

रिंगिंग बेल्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे फोन के एसेंबली के लिये अन्य सहयोगी हैं।’’  सहयोगी के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने नोएडा स्थित एमिननेंस टेक्नोलाजीज का नाम लिया। एडकॉम ने इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि नोएडा की रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों की वजह से उसका ब्रांड नाम खराब होता है, तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।   

पिछले महीने रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 फोन पेश किया जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी ने 251 रुपए में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का दावा किया है। इसके लिए जो उपकरण दिखाया गया है वह एडकॉम के आईकॉन 4 जैसा है। यह बाजार में पहले से 3,999 रुपए में उपलब्ध है। 


Latest News