Flipkart ने भुगतान को लेकर लांच किया नया फीचर

  • Flipkart ने भुगतान को लेकर लांच किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, March 4, 2016-5:41 PM

जालंधर: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर Flipkart ने भुगतान को लेकर एक नया Flipkart Money नाम का ऑनलाइन वॉलेट शुरू किया है जो यूज़र को भुगतान और रिफंड करने में मदद करेगा। इस फीचर को हाल ही में एंड्रॉयड डिवाइसिस के लिए लांच किया गया है। इसमें आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की मदद से एक बार में रू10,000 तक का टॉप अप एड कर सकेंगे । 

इस फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह इज़ी रिफंड और सिंगल क्लिक भुगतान करने में मदद करेगा। इसकी लिमिट को रू 10,000 तक ही सीमित रखा गया है जिसमें आप एक महीने में ज्यादा से ज्यादा रू 25,000 तक ही एड कर सकेंगे। इस नए फीचर को Snapdeal के Freecharge वॉलेट और PayTM के Alibaba वॉलेट की तुलना में शुरू किया गया है जो वॉलेट के साथ मार्केटप्लेस के भी फीचर्स देगा।


Latest News