जियोफोन को टक्कर देगा गूगल का नया 4G फीचर फोन, कीमत सिर्फ 500 रुपए

  • जियोफोन को टक्कर देगा गूगल का नया 4G फीचर फोन, कीमत सिर्फ 500 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, December 5, 2018-5:27 PM

गैजेट डैस्क : जियोफोन को टक्कर देने के लिए गूगल ने नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। इंडोनेशिया में आयोजित गूगल फार इंडोनेशिया इवेंट के दौरान इस फीचर फोन को पहली बार दिखाया गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि WizPhone WP006 की कीमत इंडोनेशिया में IDR 99,000 रखी गई है जोकि भारत की करंसी के हिसाब से 490 रुपए बनती है। वहीं अमरीका में इसे सिर्फ 7 डॉलर में लाया जा सकता है। यानी इसे अब तक का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन कहें तो गलत नहीं होगा। 

  • इस फीचर फोन के डिजाइन को काफी हद तक JioPhone की तरह ही बनाया गया है। वहीं इसमें गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है यानी आप अपनी आवाज़ से भी इसे कमांड दे सकते हैं। Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में व्हाट्सएप का स्पैशल वर्जन पहले से ही इंस्टाल्ड होने की जानकारी है। 

PunjabKesari

फोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच की QWVGA
प्रोसैसर ड्यूल कोर 1GHz (क्वालकोम MSM8905)
रैम 512MB
इंटर्नल स्टोरेज 4GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS
बैटरी 1,800 mAh
रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल
सैल्फी कैमरा VGA
कनैक्टिविटी फीचर्स Wi-Fi और ब्लूटुथ
स्टैंडबाय टाइम 250 घंटे 

  


Edited by:Hitesh

Latest News