Huawei ने लांच किया ऑनर 7, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Huawei ने लांच किया ऑनर 7, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2015-11:32 AM
नई दिल्लीः  स्मार्टफोन एवं इससे जुड़े उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुवेई की स्मार्टफोन ब्रांड इकाई ऑनर ने आज 20 एमपी रियर और आठ एमपी फ्रंट कैमरा वाला नया स्मार्टफोन ऑनर7 पेश किया जिसकी कीमत 22999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑनर बैंड जेड वन भी पेश किया है।  
 
फीचर्स की बात करें तो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप और 64 बिट ओक्टाकोर किरिन 935 गीगाहटर्ज प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में तीन जीबी रैम और 16 जीबी रोम है और 5.2 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 15 अक्तूबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। एसडी कार्ड से इसकी मेमोरी को 128 जीबी तक बढाया जा सकता है।  
 
उन्होंने कहा कि इसमें 3100 MAh की बैटरी है जो एक घंटा 25 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा जबकि आधे घंटे में यह आधी चार्ज होगी। इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दी गयी है जिससे फोन से दूसरे उपकरणों को भी चार्ज किया जा सकेगा। इस मौके पर कंपनी ने ऑनर बैंड जेड वन को भी भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 5499 रुपए है। इससे कॉल आने की सूचना मिल सकेगी लेकिन इसके जरिए कॉल रिसीव नहीं किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह तीन दिन तक चलेगा। 
 

Latest News