Sunday, January 5, 2020-6:09 PM
गैजेट डैस्क: चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी हुवावेई मार्च में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन P40 Pro को लांच करने वाली है। इस फोन की खासियत होगी कि ये 7 रियर कैमरा सैटअप के साथ आएगा। इस जानकारी का खुलासा चीनी टेक वैबसाइट गिजमोचाइना ने किया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम सैगमेंट में ही रखेगी।
हुवावे पी40 प्रो के संभावित कैमरे
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के रियर में पांच कैमरे और फ्रंट में दो कैमरे मिलेंगे। रियर में वाइड-एंगल लेंस, टाइम ऑफ लाइट सेंसर, पेरिस्कोप लेंस और 9एक्स ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस मिलेगा। यह कैमरा सैटअप रेक्टेंग्युलर शेप में आएगा।

हुवावे पी40 प्रो के संभावित स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.5 या 6.7 इंच की HD |
प्रोसैसर |
2.6GHz ऑक्टाकोर |
GPU |
किरिन 980 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
रैम |
8 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
256 जीबी |
Edited by:Hitesh