भारत में लांच हुआ बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 4,699 रुपए

  • भारत में लांच हुआ बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 4,699 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-11:10 AM

जालंधर - भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iBall ने नया 'Andi 5L Rider' स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,699 रुपए है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5- इंच FWVGA 854x480 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर ARM कॉर्टेक्स A7
GPU    माली 400 
ओ.एस एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
इंटरनल स्टोरेज  1GB
कैमरा LED फ्लैश के साथ 5 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 जीबी
बैटरी 2300 mAh लिथियम-आयन
अन्य फीचर ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, WiFi (802.11b/g/n), FM रेडियो और USB OTG फीचर
लैंग्वेज सपोर्ट 21 इंडियन रीजनल लैंग्वेजेज़

 


Latest News