इंटेक्स ने 9 हजार से भी कम कीमत में लांच किया 4G व 3 GB रैम वाला फोन

  • इंटेक्स ने 9 हजार से भी कम कीमत में लांच किया 4G व 3 GB  रैम वाला फोन
You Are HereGadgets
Friday, October 16, 2015-10:33 PM

जालंधर : भारतीय स्मार्टफोन कम्पनी इंटेक्स ने शुक्रवार को नया स्मार्टफोन क्लाऊड स्विफ्ट लांच किया है। इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट की कीमत 8,888 रुपए है और इस कीमत पर इसमें 3 जीबी रैम दी गई है जोकि इस फोन की खास बात है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वैबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।

इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है और यह मंगलवार से उपलब्ध होगा। यह फोन शैंपेन और ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। यही नहीं कंपनी इस हैंडसेट के साथ स्क्रीन टूटने पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

डुअल-सिम क्लाउड स्विफ्ट में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप वर्जन, 5 इंच वाली (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले (320 पीपीआई), 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735ए चिपसेट, 3 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) सपोर्ट, दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी (एचएसपीए+), 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक मौजूद हैं। फोन में 2500 एमएएच पावर वाली बैटरी दी गई है जो 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक टॉक टाइम दे सकती है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। 


Latest News